नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में बड़े आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। दरअसल अलगाववादी नेता यासीन मलिका को मिली उम्रकैद की सजा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट खुफिया विभाग की ओर से जारी किया है। बता दें कि इस बाबत दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग की तरफ से 6-7 अलर्ट भी मिले हैं।
आतंकियों के निशाने पर दिल्ली
खुफिया एजेंसी के अलर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली पर आतंकी हमला हो सकता है। कहा गया है कि मलिक को दोषी करार दिए जाने के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है कि मलिक के समर्थक और करीबी पाकिस्तान से दिल्ली में आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया है। इधर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अलर्ट मोड में है।
यासीन मलिक की सजा से बौखलाए आतंकी संगठन
यासीन मलिक की सजा के ऐलान के बाद आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ जम्मू में खुशी का माहौल नजर आ रहा है। मलिक को उम्रकैद मिलने के बाद श्रीनगर में मातम बसर गया है। हालात को नियंत्रित करने के लिए श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और चप्पे-चप्पे पर जवानों का पहरा बढ़ा दिया। बता दें कि यासीन मलिक ने 10 मई को अपना जुर्म कबूला था। इसी कड़ी में 25 मार्च को उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
