नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन दिन में 10 आतंकियों को मारने में बड़ी सफलता हासिल की है। कल रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए एनकाउंटर में श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबार के दो आतंकी मारे गए। उनके पास से एक एके-47 पिस्टल बरामद किया है। दूसरे एनकाउंटर में अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कश्मीर की टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए। आईजीपी कश्मीर, विजय कुमार ने बताया की पिछले 3 दिनों में 7 लश्कर के और 3 जीईएम के आतंकी मारे गए।
अमरीन की हत्या का बदला लिया, मार डाले 10 आतंकी
अवंतीपोरा में हुई मुठभेड़ में जिन आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या की थी, सुरक्षाबलों ने उन आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर के आईजी पुलिस ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि लश्कर के ये दोनों आतंकियों ने अपने कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या की थी। मारे गए इन दोनों आतंकियों के पास एक एके 56 राइफल, 4 मैगजीन और एक पिस्तौल बरामद की है। पुलिस ने बताया है कि अभी अवंतीपोरा में एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। श्रीनगर में भी हुए एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। बुधवार को टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या के बाद से ही पुलिस प्रशासन बेहद एक्टिव हो गई थी। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए हमलावरों की तलाश तेज कर दी थी।
J&K | 2 encounters last night- 2 LeT terrorists killed in Sour,Srinagar; recovered 1 AK-47 &a pistol. In Awantipora encounter,2 LeT terrorists killed in connection with TV artist Amreen Bhat's murder. Total 10 terrorists- 7 LeT, 3 JeM killed in last 3 days:Vijay Kumar,IGP Kashmir pic.twitter.com/UqrtgB7AUa
— ANI (@ANI) May 27, 2022
आतंकियों ने अमरीन भट की बुधवार को की थी हत्या
कश्मीर के बडग़ाम के चदूरा में बुधवार को अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके परिजनों ने बताया कि घर पर दो लोग आए थे और उन्होंने अमरीन को बुलाया कि एक जगह शूटिंग है। वे जैसे ही घर से बाहर आईं दोनों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। अमरीन भट कश्मीर की टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार थीं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। टिकटॉक पर भी प्रतिबंध लगने से पहले वह अपने वीडियो को लेकर काफी मशहूर थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर अमरीन के फॉलोवर्स की संख्या भी काफी थी।
