![]() |
मंगलवार की रात राष्ट्र्र को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी: फोटो एनएनआई |
नई दिल्ली. देश में कोरोना संकट से उपजे हालातों पर काबू पाने के लिए अब संसाधन भी कम पडऩे लगे है। तमाम तरह की व्यवस्थाओं का ढिढोरा पीटने वाली सरकारों की हकीकत भी धीरे-धीरे सामने आने लगी है। इधर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (केआरके) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। केआरके ने लिखा कि केन्द्र सरकार की ये जिम्मेदारी बनती है कि देश में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करे। अगर लोग अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं तो आप लोग समझ सकते हैं कि इस बात का जिम्मेदार कौन है? केआरके ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के बैनर वाली एक फोटो भी शेयर की। इसमें लिखा था- अच्छे दिन आने वाले हैं, अब की बार मोदी सरकार। इस पोस्ट पर कैप्शन के साथ एक्टर ने तंज कसा है। जिसमें लिखा है कि सबका होगा अंतिम संस्कार, बस फिर एक बार मोदी सरकार। कमाल ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट में लिखा- लोगों को अब ये सीधा सवाल पूछना चाहिए कि अगर हम हमारे देश और सिपाहियों को प्यार करते हैं तो हम आपको वोट क्यों करेंगे? आप देश नहीं हैं ना ही सोल्जर हैं यहां तक कि आपके राज्य के लोग भी सैनिक बनना पसंद नहीं करते हैं
।दुनिया में आज तक जितने भी तानाशाह हुए हैं उनमें से किसी ने भी, किसी भी क़ौम का भला नहीं किया है! हर एक तानाशाह ने सिर्फ़ एक क़ौम का इस्तेमाल करके जनता पर राज किया है! तानाशाह पहले एक समुदाय को निशाना बनाता है, उनसे निपटने के बाद दुसरे और तीसरे! उसको सिर्फ़ Power से प्यार होता है!
— KRK (@kamaalrkhan) April 21, 2021
