नई दिल्ली. पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम करीब चार बजे हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब पुलिस के पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि हत्या में तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि उन्होंने एके-47 का नाम नहीं लिया। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। बिश्नोई के करीबी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि यह दो गैंगों के टकराव का मामला है। मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का नाम शिअद नेता विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में आया था। यह घटना उसी की प्रतिक्रिया मानी जा रही है। मूसेवाला के पास पंजाब पुलिस के चार कमांडो सुरक्षा में तैनात थे। जिनमें से दो को वापस ले लिया था, लेकिन उनके पास दो कमांडो की सुरक्षा थी, जिन्हें मूसेवाला घटना के दिन अपने साथ नहीं ले गए थे।
पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है। हमारी कोशिश है कि इस मामले को जल्दी हल करें। इसकी जांच चल रही है और मुख्यमंत्री के आदेश पर मेरी तरफ से आईजी रेंज को एसआईटी बनाने के लिए कहा है। मौके से बरामद कारतूस से लगता है कि 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। आईजी रेंज के अलावा एसएसपी मानसा और भटिंडा भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
Lawrence Bishnoi gang is involved in this murder. Lucky, member of the gang has taken responsibility from Canada. He had 4 commandos from Punjab Police out of which 2 was taken back but he was having two commandos which Moose Wala didn't take along with him today: DGP Punjab pic.twitter.com/aieqEwnQ0N
— ANI (@ANI) May 29, 2022
सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं। अचानक दोनों गाडिय़ों ने मूसेवाला की गाड़ी पर फायरिंग की। मूसेवाला बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ये आपसी रंजिश का मामला है। फरीदकोट आइजी पीके यादव ने कहा कि हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए हैं। हमें कुछ सुराग मिले हैं। जिस पर जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इसमें कुछ गिरफ़्तारियां होगी। हमने एसआईटी भी गठित की है जो रोज़ इस मामले में जांच करेंगी।
पंजाब और दिल्ली के सीएम ने दी श्रद्धांजलि
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैं इस घटना से स्तब्ध हूं। जो भी इस घटना में शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवार के साथ हैं। लोग शांति बनाए रखें। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि सिद्धू मूसेवाला का कत्ल बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है। पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात की है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। मेरी विनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
