बीकानेर. जिले में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। रविवार को जारी कोविड सूची में पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि 21 लोगों के पारिवारिक सदस्यों के साथ हरिद्वार से लौटी एक महिला सहित कुल पांच लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि जो महिला हरिद्वार से लौटी है, उसके साथ वाले 21 यात्रियों की भी कोविड जांच की गई थी, लेकिन उसमें रोशनी घर चौराहे पर रहने वाली एक 48 वर्षीय महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। शेष सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। इनकी जांच बीकानेर रेलवे स्टेशन पर की थी। इसी प्रकार उदासर के 20 तथा पवनपुरी के 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नापासर के हरिरामपुरा निवासी 36 वर्षीय महिला तथा श्रीडूंगरगढ़ के 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
