बीकानेर. बीकानेर जिले के गांव मोखमपुरा के पास कैमिकल ले जा रहे टेंकर के पलटने पर उसमें आग लग गई। जानकारी के अनुसार टेंकर में कैमिकल भरा हुआ था और वह राजमार्ग 62 से मोखमपुरा गांव की ओर जा रहा था। यहीं पर टेंकर अचानक अंसतुलित होकर पलटी खा गया। जिससे टेंकर में आग लग गई। टेंकर में कैमिकल होने के कारण आग इतनी तेज हो गई की चालक व परिचालक उसमें फंस गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद महाजन पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची। दमकल को सूचना दी। इस दौरान चालक व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आगजनि की घटना के कारण राजमार्ग पर दोनों ओर जाम लग गया। टेंकर को हटाकर जाम खुलवाया। इसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चैनल को जरूर सब स्क्राइब करें…
चैनल को जरूर सब स्क्राइब करें…
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=rfXv15vIu7M]

Author: indianews24
Post Views: 173