नई दिल्ली. सोशल मीडिया में एक 19 साल की लड़की तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल लड़की ने अपने 6 आशिकों को एक साथ एक जगह पर ही बुला लिया। इसके लिए उसने झूठ बोला था कि उस दिन उसका बर्थडे है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। बर्थडे सेलीब्रेट करने पहुंचे 6आशिकों के साथ लड़की ने बारी-बारी से अपने मन की है। यह मामला स्पेन के टोरेलानो शहर का बताया जा रहा है। मूल रूप से स्वीडन निवासी 19 साल की फैनी ब्लूम ने अपने 6 दोस्तों के साथ कुछ ऐसा किया कि उनका यह कारनामा सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक लड़की फर्जी बर्थडे पार्टी से यह जानना चाहती थी कि उन 6 टिंडर डेट में कौन सबसे बेहतरीन है और वह किसके साथ सहज महसूस करती हैं।
फैनी ब्लूम ने सभी 6 टिंडर मैच ने फैनी के फर्जी जन्मदिन पार्टी में हिस्सा भी लिया। उनमें से कुछ लोग फैनी के लिए तोहफे भी लेकर गए और एक ने खास तैयारी करते हुए फैनी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए फूलो का गुलदस्ता भी भेंट किया। लेकिन फैनी ने सभी लोगों को यह जाहिर नहीं होने दिया कि दूसरे लोग भी फैनी के टिंडर मैच हैं। इस बीच फैंनी ने सबसे अच्छे बॉयफेे्रंड के लिए बारी-बारी से बात की। इस दौरान कि वह सभी लोगों से एक-एक करके बाथरूम जाने के बहाने मिलती रहीं। फैनी के इस तरीके से किसी को भी फैनी के असल आइडिया का अंदाजा नहीं हुआ।
बता दें कि फैनी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। पार्टी को लेकर फैनी ने यह प्लान बनाया था, जिसमें वह सफल हुआ है। उन्होंने बताया हर एक टिंडर डेट की शक्ल के साथ नाम याद रखना काफी मुश्किल काम रहा। बता दें कि टिकटॉक में फैनी के 70 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। फैनी ने बताया कि टिकटॉक पर लोगों की प्रतिक्रिया देखने के बाद उन्होंने अलग तरीके से डेट पर जाने का प्लान किया।
