श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा को मजबूत बनाने के किए जा रहे दावों के बीच ही आतंकियों ने एक घटना को और अंजाम दे दिया है। आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आरेह इलाके में एक बैंक मैनेजर को निशाना बनाया है। कुलगाम में इलाकाही देहाती बैंक शाखा के बैंक प्रबंधक पर आज सुबह आरेह इलाके में आतंकवादियों ने गोली चला दी। इस हमले में बैंक मैनेजर गंभीर घायल हो गया है। घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है। राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुलगाम में मोहनपोरा ब्रांच में विजय कुमार मैनेजर के रूप में नियुक्त हैं। वह बैंक जाने के लिए अपने घर से निकले। अचानक कुछ संदिग्ध हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। लोगों के एकत्रित होने से पहले ही आतंकी मौके से फरार हो गए। आरेह इलाके के लोगों ने तुरंत घायल विजय कुमार को कुलगाम के अस्पताल में पहुंचाया। यहां बैंक मैनेजर ने दम तोड़ दिया। हमले के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे सेना व पुलिस के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर ली। हमलावरों की तलाश ेके लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया। इस घटना में आतंकियों को पकडऩे के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मंगलवार को आतंकवादियों ने कुलगाम में ही कार्यरत कश्मीरी हिंदू महिला अध्यापक रजनी बाला की हत्या कर दी थी।
