जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल को गुणवत्ता, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के मानक पर बड़ी सफलता मिली है। भारत सरकार के फूड सेफ्टी एंड स्टैन्डर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने मंडल की मानसरोवर चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का सर्टिफिकेट प्रदान किया है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने इस उपलब्धि पर संबंधित अधिकारियों तथा चौपाटी के सभी दुकानदारों को बधाई दी है। अरोड़ा ने बताया कि एफएसएसएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण सिंघल ने विभिन्न मानकों एवं बैंचमार्क में खरा पाए जाने पर मानसरोवर चौपाटी को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की यह संस्था देशभर में खाद्य सुरक्षा एवं भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सबसे बड़ी नियामक संस्था है।

Author: indianews24
Post Views: 105