बीकानेर. राजस्थान में करीब 15 दिन पहले फलोदी जेल से फरार हुई घटना के आरोपियों को पुलिस पकड़ भी नहीं पाई कि बीकानेर जिले की नोखा जेल से फिर 5 कैदी फरार हो गए। नोखा उप-कारागार में यह घटना मंगलवार रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। इसकी जानकारी जेल के स्टाफ को घटना के दो घंटे बाद मिली। इस घटना से सकते में आई पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया, लेकिन अभी तक फरार कैदियों का सुराग नहीं लग सका है। जेल प्रशासन के मुताबिक, फरार होने वाले कैदियों में 3 हनुमानगढ़, एक हरियाणा और एक नोखा के जसरासर थाना इलाके का है। इन कैदियों ने पहले अपनी सेल की दीवार तोड़ी फिर एक खिड़की को तोड़कर बाहर आ गए। इसके बाद फिर कंबल की रस्सी बनाकर दीवार पर चढ़े और फिर कूदकर फरार हो गए।
चैनल सब स्क्राइब करना ना भूलें…
नोखा जेल में कुल 14 का स्टाफ है, जिनमें एक जेल प्रभारी और 13 प्रहरी हैं। इसमें से किसी की भी ड्यूटी जेल के अंदर की तरफ नहीं थी। जेल स्टाफ को सुबह साढ़े चार बजे इसका पता लगा। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। इस अवधि में कैदी काफी दूर जा चुके थे। आशंका है कि फरारी के लिए कैदियों ने पहले ही वाहन की व्यवस्था कर रखी थी। ऐसे में जेल से बाहर निकलते ही वे कम समय में दूर तक पहुंच गए। पुलिस इसका अंदाजा नहीं लगा पा रही है कि कैदी किस वाहन से और किधर से निकले हैं। अब आस-पास के घरों और मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
भागने वाले ये कैदी
जेल से भागने वालों में हनुमानगढ़ खारिया गांव निवासी मनदीप सिंह, नोखा के कुचौर आगुणी का रतिराम, हरियाणा के सदलपुर का अनिल पंडित, हनुमानगढ़ पीलीबंगा के वार्ड नंबर 22 का सुरेश कुमार और हनुमानगढ़ नावा गांव निवासी सलीम खान शामिल है।
पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। छेड़ रखा है। जिले के सभी शहरी और ग्रामीण थानों को अलर्ट किया गया है। वहीं हनुमानगढ़ पुलिस को भी सूचना दी गई है। नोखा ष्टह्र नेम सिंह, ष्टढ्ढ अरविन्द सिंह भी टीमें बनाकर कैदियों की तलाश कर रहे हैं। पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है।उधर, बीकानेर जेल में भी अलर्ट कर दिया गया है।
