कानपुर. कानपुर के बेकनगंज में हुई हिंसा के मामले की जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है वैसे-वैसे नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हिंसा के लिए व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाए और ग्रुप के सदस्य को हिदायत दी थी कि वे अपनी डीपी न लगाएं. व्हाट्सएप ग्रुपों में कश्मीर की पत्थरबाजी के वीडियो डालकर ट्रेनिग दी थी। भड़काऊ बयानों को लिखकर युवाओ की बुलाया था। सूत्रों ने ये भी बताया कि मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के पास से कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं। ये दस्तावेज पीएफआई से संबंधित चार संस्थाओं के हैं। ये दस्तावेज एआईआईसी एसडीपीआई सीएफआई और आरआईएफ संस्थाओं के हैं। इन संस्थाओं को पीएफआई फंडिंग करता रहा है। पुलिस हिंसा के मामले में पीएफआई कनेक्शन की जांच की जा रही है।
अब तक 22 जने गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार कानपुर जिले के बेकनगंज क्षेत्र में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी। इस मामले में अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया हयात जाफर हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सुफियान मुख्य रूप से साजिश में शामिल पाए गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। ये सभी मौलाना अली जौहर फैन्स एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं।
कानपुर हिंसा: 'CCTV की फुटेज डिलीट कर दी गई', पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने @zeenews को बताया @anchorram @vishalpandeyk #Kanpur
— Zee News (@ZeeNews) June 5, 2022
अन्य Videos यहां देखें – https://t.co/ZoADfwBf2S pic.twitter.com/7vrtODaRGv
दोषियों की संपत्तियों पर कार्रवाई की तैयारी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कानून के दायरे में रहकर या तो आरोपियों की संपत्ति जब्त होगी या फिर उन पर बुल्डोजर चलाया जा सकता है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि हयात और उसके साथियों ने ही उपद्रव की साजिश रची थी। उपद्रव के बाद ये सभी लखनऊ के एक यूट्यूब चैनल के कार्यालय में जाकर छिपे थे। उनके पास मोबाइल और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस मामले में अब तक 36 लोगों की पहचान की जा चुकी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
तीन एफआईआर है दर्ज
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस संदिग्धों के मंसूबों की जांच कर रही है। अब तक की जांच से स्पष्ट हुआ है कि कुछ लोगों ने हिंसा भड़काने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। 18 आरोपियों को शुक्रवार और चार जनों को शनिवार को गिरफ्तार किया जा चुका है।
