नई दिल्ली. कुछ साल पहले आई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पहले तो फ्री सर्विस देकर लोगों को अपने ग्राहक नाए। जब ग्राहक नहीं बने तो फ्री सर्विस को कुछ माह के लिए और बढ़ा दिया। इतने में जो बचे हुए लोग थे वो भी जियो यूजर हो गए. हालांकि जियो के फ्री सर्विस का अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने विरोध भी किया और उसके इस फैसले को नियम के खिलाफ बताया। इसको लेकर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी पर सवाल खड़े किए। जब जियो ने पर्याप्त लोगों को अपना ग्राहक बना लिया तो उसके बाद उसने लोगों से पैसे वसूलना शुरू कर दिया। अब जियो अपने प्लान की कीमत बढ़ाती ही जा रही है। अब जियो ने अपने ग्राहकों को एक और तगड़ा झटका दिया है। दरअसल जियो ने अपने एक अफॉर्डेबल प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। जियो का ये प्लान कम कीमत में एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है।
इसमें ग्राहक को कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते है। बता दें कि छह महीने पहले ही जियो समेत कई दिग्गज कंपनियों ने टैरिफ प्लान की कीमतों में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा किया था। छह माह में यह दूसरी बढ़ोतरी है। जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में अभी और भी दाम बढऩे हैं। इससे पहले रिपोट्र्स सामने आयी थीं कि टेलीकॉम कंपनियां वित्त वर्ष 2022-23 में दूसरी तिमाही में टैरिफ प्लान की कीमतें 20 फीसदी तक बढ़ा सकती है। मतलब जून 2022 से टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान महंगा कर सकती हैं। हालांकि जियो ने जिस प्लान की कीमत को महंगा किया है वह सभी ग्राहकों के लिए नही है। कंपनी का यह ऑफर जियो फोन यूजर्स के लिए ही आता है। इसका मतलब है कि ये प्लान सिर्फ उन्ही लोगों के लिए महंगा हुआ है जो जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं। जियो फोन के मौजूदा यूजर्स के लिए एक प्लान 749 रुपये का आता था। इस प्लान में यूजर्स को एक साल तक वॉयस कॉलिंग और 24 जीबी तक डेटा, जियो एप्स का फ्री सब्सप्शिन मिलता था, हालांकि प्लान में ये बेनिफिट्स अब भी हैं, लेकिन कंपनी ने इस प्लान की कीमत बढ़ा दिया है। इसकी कीमत 10-20 रुपये नहीं बल्कि 150 रुपये बढ़ा दिया है। अचानक से इतनी कीमत बढ़ा देने से साफतौर पर ग्राहकों को तगड़ा झटका लगेगा। क्योंकि यूजर्स को जिस प्लान के लिए अभी तक 749 रुपये देने पड़ते थे अब उसी प्लान के लिए 899 रुपये देने पड़ेंगे।
