नई दिल्ली. दिल्ली में छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा होने के साथ ही प्रवासी मजदूरों ने एक बार फिर पलायन शुरू कर दिया है। ऐसे में दिल्ली के यूपी और हरियाणा से सटी सीमाओं पर 2020 जैसा नजारा नजर आने लगा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को छह दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया था। साथ ही दिल्ली में रह रहे दूसरे राज्यों के मजदूरों से अपील की थी कि वे शहर में ही रहें। वहीं दिल्ली से जा रहे प्रवासी मजदूरों की तस्वीरें देख राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है।
प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपय डाले।
लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी?#Lockdown
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2021
बैंक खातों में जमा करवाएं रुपए
प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपय डाले।
लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी?#Lockdown
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2021
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की जि़म्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपए डाले। लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक कदम उठाएगी?
फिर रोजी-रोटी का संकट
हालात देखकर लगता है कि दिल्ली से रवाना हो रहे मजदूरों के लिए रोजी रोटी की चिंता बड़ी है। ऐसे में लोग कोरोना संक्रमण की परवाह किए बिना वाहनों से अपने घरों के लिए रवाना होने को मजबूर हैं। आपको बता दें दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इसकी घोषणा होते ही आनंद विहार बस टर्मिनल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
