राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने राजसमंद जिले की ओडा ग्राम सेवा सहकारी समिति में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत 100 एमटी के गोदाम एवं कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। डॉ. जोशी ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनायें चिरंजीवी योजना, अल्पकालीन फसली ऋण योजना, जन आधार योजना, पेंशन योजना, उद्यमी ऋण योजना आदि का जिक्र करते हुये उपस्थित जनसमूह से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने इसके साथ ही यह भी बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्यों के लाभ के लिये कस्टम हायरिंग केन्द्रो की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनहित में सहकारी समितियो को 8 लाख रुपये का अनुदान देकर कस्टम हायरिंग केन्द्रो की स्थापना की है जिससे किसानो को तो लाभ होगा ही साथ ही साथ सहकारी समितियां भी आत्मनिर्भर बनेगी।
उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुये उपस्थित जनसमूह को निरन्तर शिक्षा ग्रहण करते रहने के लिये प्रेरित किया। उन्होने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति न केवल समाज की उन्नति में योगदान दे सकता है वरन् वह सभी सरकारी योजनाओं का भी सुचारू प्रकार से लाभ उठा सकता है। महिला शिक्षा के योगदान को जनसमूह से परिचय कराने के लिये कार्यक्रम में कुछ ?सी बालिकाओ का सम्मान किया गया जिन्होने बारहवी की बोर्ड परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की है साथ ही साथ ओडा ग्राम की नवचयनित शिक्षिका का अभिनन्दन भी इस कार्यक्रम में किया गया।
इस अवसर पर ओडा समिति के उपाध्यक्ष नारायणलाल कुमावत ने स्वागत उद्बोधन देते हुये बताया कि समिति क्षेत्र में कस्टम हायरिंग केन्द्र के माध्यम से 165 काश्तकारो को कृषि उपकरण बाजार दर से 100 रुपये कम पर उपलब्ध कराये गये जिससे समिति को 65 हजार रुपये का लाभ हुआ। ओडा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड ओडा में उक्त गोदाम एवं कार्यालय भवन का निर्माण राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत 10.00 लाख रुपये की वित्तीय सहायता से किया गया है। उक्त गोदाम एवं कार्यालय भवन से ओडा समिति के कार्यक्षेत्र के काश्तकारो को खाद बीज, अल्पकालीन ऋण वितरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं सहकारी विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
