जयपुर. राजस्थान में नाइट कफ्र्यू, वीकेंड लॉकडाउन लगाए जाने के बावजूद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। राज्य में 24 घंटे में 11,967 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। जबकि 53 लोगों की जान चली गई। वहीं चूरू जिले में सोमवार को 169 लोगा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिनमें सरदारशहर में 77 लोग शामिल हंै। राजगढ़ में 58, सुजानगढ़ में 11 व तारानगर में 23 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है। राजगढ़ में सरकारी विद्यालयों के 21 शिक्षक भी कोरोना संक्रमित आए हैं। इधर प्रदेश में आज कोरोना की पॉजिटिविटी दर इस माह की सर्वाधिक 29.78 प्रतिशत दर्ज की गई। राजस्थान में कोरोना केसों की जिलेवार स्थिति देखें तो राज्य के 33 में से केवल 3 ही जिले बांसवाड़ा, बूंदी और जैसलमेर ऐसे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 100 से कम रही है। सबसे ज्यादा आज राजधानी जयपुर में 2011 केस मिले हैं। यहां 11 लोगों की मौत भी हो गई।
5 जिलों में 6362 संक्रमित
राजस्थान में आज जो रिकॉर्ड केस मिले हैं, उसमें से आधे से ज्यादा संक्रमित तो जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और अलवर में आए हैं। इन सभी जिलों को मिलाकर कुल 6362 केस आए हैं। जोधपुर में 1641 संक्रमित मिलने के अलावा यहां 13 की मौत हो गई। कोटा में 1307, उदयपुर में 701 और अलवर में 702 नए मरीज मिले हैं।
जांच में हर चौथा नमूना पॉजिटिव
प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर का ग्राफ तो तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन आज इसमें जबरदस्त इजाफा हुआ है। प्रदेश में आज पॉजिटिविटी रेट 29.78 प्रतिशत हुई है। आज कुल 40,180 सैंपल लिए थे, जिसमें हर चौथा सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकला है। गत पांच दिन का रिकॉर्ड पर नजर डालें तो राज्य में पॉजिटिविटी रेट 12 प्रतिशत से ऊपर है। पिछले 10 दिन की रिपोर्ट पर नजर डाले तो राज्य में 67,896 केस मिले हैं, जबकि 288 लोगों की जान चली गई।

Author: indianews24
Post Views: 214