जयपुर. कृृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने निर्देश दिए कि किसानों को पानी की अत्यधिक कमी वाले क्षेत्रों में कम पानी की मांग करने वाली फसलों को बोने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि गेहूं और मूंगफली की फसलों के स्थान पर कम पानी चाहने वाली फसलों के लिए योजनान्र्तगत कृृषकों को प्रेरित करके उन्हें लाभान्वित करें। दिनेश कुमार यहां कृषि आयुक्तालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्र्तगत गठित राज्य स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन की कार्यकारी समिति की 9वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कृृषि आयुक्त तथा राज्य मिशन निदेशक कानाराम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के उद्देश्यों व संचालित गतिविधियों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्र्तगत दलहन, मोटा अनाज, गेहूं, पौष्टिक अनाज, तिलहन व वृृक्षजनित फसलों एवं वाणिज्यिक फसलों के लिए 488.68 करोड़ रूपये की कार्य योजना अनुमोदित कर केन्द्र को भिजवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मिशन की गत वर्षों की प्रगति व उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में आयोजना एवं वित्त विभाग के प्रतिनिधियों सहित बीकानेर, उदयपुर, जोबनेर, जोधपुर, कोटा के वाइस चान्सलर्स, निदेशक काजरी, नाबार्ड के जनरल मैनेजर वीडियो कॉन्फे्रेंस से बैठक से जुड़े और अपने सुझाव प्रदान किए।
