जम्मू. पाकिस्तान फिर अपनी नापाक हरकतों को करने में जुट गया है। गत सोमवार अखनूर के कानाचक्क सेक्टर में ड्रोन से आइईडी टिफिन बम फेंकने के बाद फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर में ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास किया। बीएसएफ के जवानों ने आसमान में रोशनी देखते ही उस पर फायरिंग शुरू कर। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में लौट गया। पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाशी अभियान चलाया है। आशंका जताई जा रही है कि कानाचक्क सेक्टर की तरह पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से यहां भी हथियार या फिर आइईडी फेंकने का प्रयास किया होगा। इसको लेकर सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि ड्रोन वीरवार तड़के देखा था। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सटे अरनिया सेक्टर में करीब 300 मीटर की ऊंचाई पर बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखा। जैसे ही ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया। जिस पर जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। गत सोमवार जम्मू के अखनूर सीमा क्षेत्र में एक ड्रोन की ओर से गिराए तीन चुंबकीय आईईडी बरामद किए थे।
सेना की ओर से फायरिंग किए जाने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में लौट गया। जवानों ने अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दे दी है। ड्रोन की मदद से आतंकवादी संगठनों ने जम्मू में नशे की खेप, हथियार या फिर आइईडी न भेजी, इस आशंका को दूर करने के लिए बीएसएफ व पुलिस ने अरनिया सेक्टर में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे की है।आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर ड्रोन से घुसपैठ के मामले बढ़े हैं।
कश्मीर में आतंकवादी हमले बढ़ाने व आगामी अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के इरादे से पाकिस्तान यहां सक्रिय आतंकी संगठनों तक हथियार व आइईडी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हाल के दिनों में जम्मू, कठुआ और सांबा सेक्टरों में कई ड्रोन को मार गिराया है। यही उनके पेलोड को भी जब्त किया है, जिसमें राइफल, इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), नशीले पदार्थ व स्टिकी बम शामिल हैं। पुलिस ने गत सोमवार को जम्मू के अखनूर सीमा क्षेत्र में एक ड्रोन की ओर से गिराए तीन चुंबकीय आईईडी बरामद किए थे। इसी तरह 29 मई को कठुआ जिले के राजबाग इलाके में पुलिस ने ड्रोन के साथ सात स्टिकी बम और कई अंडर बैरल ग्रेनेड (यूबीजी) बरामद किए थे। इन घटनाओं के बाद सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।
