जयपुर. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में तेजी के साथ विस्तार हो रहा है। अप्रेल माह ने गत वर्ष के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,514 केस आए हैं, जबकि 42 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात जयपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर में ज्यादा गंभीर हैं। यहां आज एक-एक हजार से ज्यादा मामले आए हैं। भीलवाड़ा और अलवर में 500 से ज्यादा सक्रमित मिले हैं। राज्य में आज संक्रमण की दर 16.20 प्रतिशत दर्ज की गई है। राज्य में दो विधायक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें चूरू के सादुलपुर विधायक ़़ेेकृष्णा पूनिया और जयपुर के किशनपोल से विधायक अमीन कागजी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
दस गुना बढ़ी संख्या
राजस्थान में एक अप्रैल से अब तक संक्रमितों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। एक अप्रैल को पूरे राज्य में 1350 मरीज आए थे, जो आज तक बढ़कर 10 हजार के पार कर गए। राज्य में आज जिलेवार कोरोना केसों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस जयपुर में 1963 मरीज मिले हैं। जबकि जोधपुर में 1695, कोटा में 1116 और उदयपुर में 1001 केस आए है। कोटा में आज एक दिन में 13 जनों की जान चली गई।
16 जिलों में केसों की संख्या 100 के पार
राज्य और देश में कोरोना की पहली लहर में मिसाल बने भीलवाड़ा जिले के भी हालात अब खराब होते जा रहे हैं। भीलवाड़ा में आज 550 और अलवर में 546 केस आए है। वहीं बीकानेर, बूंदी, अजमेर ऐसे हैं, जहां केसों की संख्या 300 से ऊपर रही है। पूरे राज्य में जिलेवार स्थिति देखें तो आज 33 में से 22 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से ऊपर कोरोना के मरीज मिले हैं।
चूरू जिले में 139 नए केस
चूरू जिले में लगातार तीसरे दिन शतक के पार कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सरदारशहर उपखंड में कोरोना की दूसरी लहर में 47 के संक्रमण से ग्रस्त होने की पुष्ठी हुई है। चूरू तहसील के 35 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं राजगढ़ भी धीरे-धीरे हॉट स्पॉट बन रहा है, यहां 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टी हुई है। राजलदेसर में पांच, रतनगढ़ में 16, साहवा में एक व तारानगर में सात जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
रिकवरी रेट 83 प्रतिशत नीचे आई
राजस्थान में भी हालात छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली की तरह तेजी से बिगड़ रहे हैं। आज राजस्थान में 16.20 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुई है, जबकि रिकवरी रेट में जोरदार गिरावट आ रही है। यह रेट 83 प्रतिशत से भी नीचे चली गई है, जो भारत की रिकवरी रेट से 3 फीसदी कम है।
इन जिलों में बिगड़ रहे हालात
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा के अलावा अब राज्य में बारां, बीकानेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, अलवर और सिरोही में भी हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इन छोटे जिलों में भी पिछले कुछ दिनों में संक्रमित केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इन सभी जिलों में संक्रमण की दर 10 फीसदी से ऊपर है।
राजस्थान में कोरोना की स्थिति
राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो आज तक कुल 4 लाख 14,869 केस मिल चुके हैं। इनमें से 3151 लोगों की जान चली गई है। कुल संक्रमित केसों में से 3 लाख 44,331 मरीज ठीक हो गए हैं।
