जयपुर. पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियोंं एवं बीडीओ को उनके जिलों एवं ब्लॉक में व्यक्तिगत शौचालयों एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर (कम्यूनिटी सेनेट्री कॉम्प्लेक्स) की शत प्रतिशत स्वीकृतियां 30 जून से पहले जारी करने के लिए निर्देशित किया है। श्री जैन बुधवार को पंचायती राज भवन के सभागार में एक वीडियो कांफे्रंस के माध्यम से सीईओ एवं बीडीओज के साथ स्वच्छ भारत योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
जैन ने निर्देश दिए कि पंचायत समितियों पर बनाए जा रहे अम्बेडकर भवनों के साथ कम्प्यूनिटी सेनेट्री कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाना सुनिश्चित करें जिससे अम्बेडकर भवनों में आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सके। वीडियो कांफे्रंस में श्री जैन ने ब्लॉकवार एवं जिलावार प्रस्तावित व्यक्तिगत शौचालयों की निकाली गई स्वीकृतियोंं, कार्य पूर्णता पर उन कार्यों की जियो टेगिंग एवं कार्यों के भुगतान की प्रगति की समीक्षा की। इसी प्रकार सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण के वार्षिक लक्ष्य और अब तक की प्रगति की भी उन्होंने समीक्षा की। उन्होंने ओडीएफ प्लस योजना की समीक्षा करते हुए ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन, सोक पिट, कम्पोस्ट पिट आदि के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किए। उन्होंने इस कार्य में सीएसआर फण्ड से सहयोग लेने की संभावनाओं पर कार्य करने के भी निर्देश दिए। वीडियो काफ्रेंस में स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक विश्वमोहन शर्मा, विभिन्न जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सभी 353 ब्लॉक के बीडीओ, पंचायती राज विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हुए।
