जयुपर. मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शासन सचिवालय स्थित कक्ष में गोसंरक्षण एवं संवर्धन निधि की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की 14वीं समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने निर्देश दिये की गौशालाओं के भौतिक सत्यापन का कार्य समयबद्ध पूर्ण किया जाये ताकि गौवंशों के विकास के कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। श्रीमती शर्मा ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के अप्रेल, मई, जून व जुलाई की प्रथम चरण की सहायता राशि की प्रक्रिया तय समय में पूरी की जाए। गोपालन विभाग के शासन सचिव श्री पूर्ण चन्द्र किशन ने मुख्य सचिव के गत बैठक में लिऐ गये निर्णयों की प्रगति की जानकारी एवं आगामी गोपालन विभाग की कार्य योजना के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। बैठक में पंचायती राज शासन सचिव नवीन जैन, आपदा प्रबन्धन शासन सचिव आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, वित्त सचिव (व्यय) नरेश कुमार ठकराल, आयुक्त कृषि कानाराम महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री महावीर प्रसाद, स्वायत शासन विभाग निदेशक हृदेश कुमार एवं गोपालन विभाग निदेशक डॉ. लाल सिंह एवं विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।
