जयपुर. प्रदेश में कोरोना के तेजी के साथ स्प्रीड होने और इसे रोकने के लिए सख्त पाबंदिया लगाने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रीपरिषद की बैठक शुरू कर दी है। सीएम आवास पर चल रही इस बैठक में कोरोना को लेकर प्रदेश में कुछ सख्त पाबंदिया लगाई जा सकती है। बैठक में कोराना से ज्यादा प्रभावित जिलों में लॉकडाउन लगाने पर फैसला हो सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री इससे पहले कई बार लॉकडाउन नहीं लगाने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन अब विशेषज्ञों ने लॉकडाउन जैसी सख्ती की सलाह दी है। कोरोना से ज्यादा प्रभावित उदयपुर, कोटा,जयपुर, जोधपुर सहित दर्जन भर जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगना तय माना जा रहा है।
इस पर होना है फैसला: लॉकडाउन लगाएं या कफ्र्यू अवधि बढ़ाएं
मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला होना है कि लॉकडाउन लगाया जाए या ज्यादा प्रभावित जिलों में कफ्र्यू की अवधि को बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने शनिवार रात को ही चिकित्सा विशेषज्ञों, कोरोना कोर ग्रुप सहित ज्यादा प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स, एसपी के साथ तीन घंटे तक बैठक की थी। एक्सपर्ट ने 15 दिन के लॉकडाउन की सलाह दी थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में इसी बात पर फैसला होना है कि लॉकडाउन लगाएं या कफ्र्यू अवधि को बढाएं।
विशेषज्ञों की सलाह लॉकडाउन
आपको बता दें कि सीएम आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक में तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है। इसमें पहला बिंदु लॉकडाउन का है, कई मंत्रियों का मानना है कि प्रदेश को लॉकडाउन करना सही नहीं रहेगा। इसकी जगह ज्यादा प्रभावित जिलों में कफ्र्यू की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए और वीकेंड कफ्र्यू जारी रखा जाए। मंत्रिपरिषद की बैठक में इसी पर मंथन जारी है। उधर, विशेषज्ञों ने लॉकडाउन की सलाह दी है।
शाम 7:30 बजे गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे पाबंदियों की घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोराना पाबंदियों को लेकर 5 बजे ओपन बैठक करेंगे। जिसे सोशल मीडिया पर सभी देख सुन सकेंगे। इस बैठक में पाबंदियों पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री अशाोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई पाबंदियों के बारे में घोषणा करेंगे।
