जयपुर. जयपुर डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सैना की अध्यक्षता में जयपुर डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित बैठकमें विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम सेसमीक्षा की गई। उन्होंने सभी अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि पीएचईडीकनेक्शन के आवेदनों में जिनके डिमाण्ड नोटिस जमा हो गए है या अण्डरटेकिंग आ गई,ऐसे लम्बित विद्युत कनेक्शनोंको प्राथमिकता के अनुसार एक सप्ताह में जारी किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सैना ने कृषि कनेक्शनजारी करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 31 मार्च, 2022 तक डिमाण्ड नोटिस जमा हो चुके कृषि श्रेणी आवेदकों कोप्राथमिकता के अनुसार 30 जून, 2022 कनेक्शन आवश्यक रुप से जारी किए जाएं। विद्युत दुर्घटनाओंकी प्रभावी रोकथाम के लिए अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि हाई रिस्कपॉइन्टस् के सर्वे व सुधार का कार्य लगातार किया जाना चाहिए और चिन्हित हाई रिस्कपाइन्ट्स को शीघ्रातिशीघ्र दुरुस्त करने का कार्य किया जाए। सक्सैना ने डिस्कॉम के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशदिए कि मानसून पूर्व विद्युत तंत्र के रख-रखाव से सम्बन्धित सब-स्टेशनों की जांच वमेन्टीनेन्स एवं लाईनों के सुधार का कार्य 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जाए, जिससे मानसून के दौरान सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
किसानों को कृषि कार्य हेतु दिन के 2ब्लॉक में विद्युत आपूर्ती
किसानों को कृषि कार्य हेतु दिन के 2ब्लॉक में विद्युत आपूर्ती के लिए विद्युत तंत्र सुदृढीकरणके कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे कि माह अप्रेल, 2023 से सभी जिलों में दिन के दो ब्लॉक में विद्युत आपूर्ती कीजा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाए औरसभी आवश्यक कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से आयोजित समीक्षा बैठक में निदेशकतकनीकी केपी वर्मा, मुख्य अभियन्ता, सम्भागीय मुख्य अभियन्ता, सभी सर्किलों के अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ताउपस्थित रहे।
