रतनगढ़. सांखूफोर्ट के ओपीजेएस विश्विद्यालय में फाउंडर चेयरमैन डॉ जोगेंद्र सिंह व विश्विद्यालय के चांसलर डा. राकेश सेहरावत के प्रयासों से ओपीजेएस अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का उदघाटन किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के चांसलर डा.राकेश सेहरावत ने कहा कि ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की स्थापना इसलिए की थी कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इलाके को मजबूत बनाया जाए। इसी भावना के साथ यहां विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। यहां शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर जनता में विश्वास को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयासरत भी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिविर से भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने मरीजों से आह्वान किया कि वे चिकित्सकों की ओर से दी गई सलाह का पूर्णत पालन करें।
नेत्र शिविर में की जांच
शिविर के उद्घाटन के बाद ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों के आंखों की जांच की गई। इस शिविर में मशहूर आंखों के सर्जन डॉ बरनार्ड एल्बर्ट ने मरीजों के आंखों की जांच की। उनके साथ इंडिया के मशहूर आंखों के अस्पताल अग्रवाल आई हॉस्पिटल जयपुर की टीम रही जिन्होंने भी मरीजों की आंखों की जांच की। कैम्प का शुभारंभ ओपीजेएस विश्विद्यालय के वाईस चांसलर डा. बी. रामास्वामी व अन्य स्टाफ सदस्यों की मौजूदगी में डॉ बरनार्ड एल्बर्ट ने किया । इस कैम्प में आसपास के गांव से 150 से ज्यादा लोगो की आंखो की जांच की गई।
अस्पताल का भी किया शुभारंभ
शिविर के उद्घाटन के बाद अस्पताल की ओपीडी का भी शुभारंभ किया गया। राजगढ़ के बीसीएमओ डॉ हरकेश बुडानिया ने उनके साथ आई मेडिकल टीम, डॉ बी रामास्वामी की मौजूदगी में किया। ओपीजेएस अस्पताल एंड मेडिकल कॉलेज में फ्री ओपीडी शुरू की गई और दवाइयां वितरित की गई। पड़ौसी गांवों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले इसके लिए अस्पताल की तरफ से फ्री एम्बुलेंस सुविधा प्रदान की गई।
छात्रों को दी जानकारी
उसके बाद डॉ बी रामास्वामी ने ऑडिटोरियम हाल में छात्रों को संबोधित किया और शिक्षा के माध्यम से रोजगार के अवसरों को कैसे बढ़ावा दिया जाए उसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया ओपीजेएस विश्विद्यालय क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा शिक्षा का प्रसार घर घर में करने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर विश्विद्यालय के सीईओ डॉ.एमसी कश्यप, रजिस्ट्रार डॉ हरपाल डॉ रोहित, खेल निदेशक डॉ नरेश टुटेजा, डा. जयबीर सिंह , डा.राजेन्द्र सिंह, डा. सुमन, डा. संतोष मिश्रा , डा. दीपक, डा. सुरेंद्र, डा. सोहन, डॉ अनिरुद्ध, हरेंद्र देशवाल आदि मौजूद रहे। विश्विद्यालय समय समय पर ऐसे आयोजन करता रहेगा ताकि आसपास के लोग इसका लाभ मिल सके।
