नीमकाथाना. जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि जनजाति क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए योजनाएं बनाने में कोई कमी नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी छात्र—छात्राओं के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना लागू की है। जनजाति की छात्राओं को आईएएस,आरएएस, इंजीनियर, डॉक्टर की कोचिंग करने के लिए किसी भी प्रकार के पैसों की जरूरत नहीं है। छात्राओं के लिए जयपुर में महारानी कॉलेज में 4 करोड़ की लागत से 200 बच्चियों का छात्रावास संचालित है वहां पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपने परिवार, जिले, प्रदेश का नाम रोशन करें। राज्यमंत्री बामनिया रविवार को सीकर जिले के नीमकाथाना में भूदोली-कुरबड़ा रोड़ पर 2 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा बनने वाले आश्रम जनजाति बालिका छात्रावास नीमकाथाना के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
बामनिया ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में प्रदेश में 15 जनजाति बालिका छात्रावास खोलने के लिए घोषणा की थी। जिसके लिए टेंडर जारी हो चुके हैंं। उन्होंने कहा कि बालिका छात्रावास बनने से जनजाति समाज की बालिकाओं को एक ही छत के नीचे रहने—खाने, पढऩे की सुविधाएं मिल सकेगी, जिससे कि समाज का उत्थान होगा। उन्होंने समाज के लोगों का आव्हान किया कि छात्रावास में रखी गई आधार शिला को बालिकाओं के भविष्य की आधार शिला मानते हुए समाज में बालिकाओं का भविष्य निर्धारित करें और उन्हें पढ़ा—लिखाकर समाज की अग्रिम पंक्ति में लाने का कार्य करें। जनजाति विकास राज्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर उन्हें राहत प्रदान की है साथ ही वृद्धावस्था पेंशन 500 रूपये से 750 रूपये बढ़ाई है ताकी वृद्धजनों का बुढापा अच्छा व्यतीत हो सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नीमकाथाना विधायक एवं अध्यक्ष राजस्थान व्यापार मण्डल श्री सुरेश मोदी ने कहा कि क्षेत्र में जनजाति की छात्राओं के लिए बनने वाला यह छात्रावास बालिकाओं के लिए शिक्षा प्राप्त करने में एक नींव का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि एक अनुसूचित जाति का छात्रावास 2 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से पाटन में भी बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि नीमकाथाना में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की स्वीकृति हो चुकी है एवं भूमि भी आवंटन की जा चुकी है जिसका कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए कुंभाराम लिफ्ट परियोजना में 8 हजार 800 करोड़ रूपये की डीपीआर भी मंजूर हो चुकी है ।
विशिष्ट अतिथि खेतड़ी विधायक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया है। 3500 स्कूलों को 10वीं से 12वीं में क्रमोन्नत करने के साथ ही 2 हजार इंग्लिश मीडिय़म स्कूले खोली गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह का छात्रावास एससी,एसटी, ओबीसी का राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर होना चाहिए। शिलान्यास समारोह में राजस्थान किसान बोर्ड के अध्यक्ष महादेव सिंह खण्डेला, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक, ग्रामीण मौजूद रहें।
