बूंदी. सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य सरकार हर दिन, हर पल प्रदेवासियों की सेवा में तत्पर है। हर वर्ग के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करवाकर उन्हें राहत देने का कार्य अनवरत जारी है। चांदना बूदी जिले के डाबी में अमर शहीद नानक भील की पुण्य तिथि पर आयोजित आदिवासी विकास मेले में आमजन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ लडाई हो, चाहे रियासत काल के समय विदेशी लडाकों से भारतीय संस्कृति बचाने का काम हो, भील समाज का भारतीय संस्कृति के संरक्षण में विशेष योगदान रहा है। अमर शहीद नानक भील की पुण्य स्मृति में आयोजित यह मेला समाज के लिए उनके योगदान को याद करने का अच्छा प्रयास है।
चांदना ने कहा कि आमजन को अब इलाज में आर्थिक तंगी कभी आड़े नहीं आएगी। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के माध्यम से 10 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाकर प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के किसानों की पीड़ा को सरकार ने समझा और साढे पांच हजार करोड़ रूपए की लागत से सर्दी के मौसम में दिन में बिजली मुहैया करवाने का कार्य हाथ में लिया है। क्षेत्र के किसानों को भी अब इसका लाभ मिलने लगेगा।
सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सभी सैकेण्डरी स्कूलों को हायर सैकेण्डरी स्कूलों में क्रमोन्नत करने का कार्य किया हैं। आमजन के राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाकर लाखों लागों को राहत पहुंचाई। वर्तमान में 600 खिलाडियों को राजकीय सेवा में अवसर देने का बेहतरीन कार्य भी सरकार ने किया है।
खेल मैदान के लिए 50 लाख की घोषणा
खेल राज्यमंत्री ने डाबी में अमर शहीद नानक भील की प्रतिमा स्थल की जमीन आवंटन के साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण तथा डाबी में खेल मैदान के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेल मैदान के लिए इसके अतिरिक्त भी राशि की आवश्यकता होने पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की जो भी समस्याएं है, उनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जले हुए बिजली के ट्रांसफार्मर को सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार निर्धारित समयावधि में बदला जावे। उन्होंने गाडिया लुहार समाज के लिए जमीन आवंटन का आश्वासन भी दिया। अमर शहीद नानक भील की पुण्य स्मृति में आयोजित आदिवासी विकास मेले में क्षेत्र की 14 पंचायतों के ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से मौके पर ही लाभान्वित किया गया।
