बाड़मेर. राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने अपने बाड़मेर प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक लेकर सैनिक कल्याण संबंधी योजनाओं की विस्तार के साथ समीक्षा की। इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जुड़े मुद्दों का गम्भीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जावें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि सैनिकों से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कर प्राथमिकता से उनकी समस्याओं का निराकरण कर राहत पहुंचाई जाए।
इस दौरान उन्होने जिले के युद्ध शहीद सैनिकों के नाम पर राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय एवं गांव का नामकरण की प्रकिया ग्राम पंचायत स्तर से प्रस्तावित करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने शहीद सैनिकों के घर तक सड़क मार्ग, पेयजल कनेक्शन सहित भूलभूत सुविधाओं संबंधी समस्या का यथोचित समाधान करने के निर्देश दिए। कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने सेवारत एवं सेवानिवृत सैनिकों के विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यो का प्राथमिकता से निस्तारण कराने के निर्देश दिए ताकि सैनिकों को राहत मिल सकें। इस दौरान कर्नल सिंह ने विरांगनाओं एवं वृद्ध सैनिकों को पेंशन समेत अन्य बैंकिंग कार्यो की सुविधाएं मुहैया कराने के लिये उचित सर्वे कर गिराब में बैंक का एक्सटेन्शन काउण्टर खोले जाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होने सेवारत एवं पूर्व सैनिकों के लाइसेन्स रिन्युअल तथा ट्रान्सफर संबंधी मामलों को यथासंभव शीध्र निपटाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने सैनिक कल्याण से जुड़े एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति से विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने कहा कि सैनिकों से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रकरणों पर प्राथमिकता से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर वॉर मेमोरियल/ म्युजियम के लिये भूमि का आवंटन किया जा चुका है।
