बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर में दो राजकीय जनता क्लिनिक का शुभारंभ बुधवार को हुआ। बाहुबली कॉलोनी और मधुबन कॉलोनी में अब प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में और आसानी रहेगी। दोनों क्लिनिक का शुभारंभ जनजाति क्षैत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी भी मौजूद रहे। समारोह के दौरान टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी जनता क्लिनिक योजना से शहर के सभी आम नागरिकों को चिकित्सा का लाभ मिलेगा। कोरोना काल की विभीषिका से सभी लोग चिकित्सा सुविधाओं के महत्व को समझ चुके है। ऐसे समय में यह जनता क्लिनिक लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हीरालाल ताबियार ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि डॉ. मुनव्वर हुैसेन ने सेवा के प्रति समर्पण का भाव प्रारंभ से ही रह है जिसकी एक झलक कोरोनकाल में सभी को देखने मिली जब डॉ मुनव्वर हुसैन के द्वारा तन मन धन से आमजन की सेवा की गई एवं उन्हें निरोगी रखने के लिए पूर्ण प्रयास किया गया। इस दौरान उन्होंने राज्य में सर्वाधिक टीकाकरण कर कोरोना की चेन तोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। जनता क्लिनिक मे परीक्षण दिवस में ही रोजाना लगभग 100 से अधिक लोगों ने चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयों का लाभ लिया।
नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार जनता क्लिनिक का संचालन विगत वर्षों में ही हो जाता, लेकिन कोरोना काल के कारण से इसके संचालन में थोड़ा विलम्ब हुआ, लेकिन अब इसका लाभ सभी आमजन को मिलेगा। त्रिवेदी ने कहा कि दोनों जनता क्लिनिक के संचालन के लिए डॉ मुनव्वर हुसैन और संत भवन की संचालन कमेटी ने रूचि दिखाई। इस दौरान वकील और समाजसेवी पंकज जैन भी मौजूद रहे।
