जयपुर. राजस्थान स्टेट हैण्डलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक श्रीमती नेहा गिरि ने कहा है कि निगम शीघ्र ही हथकर्घा एवं हस्तशिल्प वस्त्रों की डेडिकेटेड वेबसाइट के माध्यम से भी सेल करेगा। इससे ग्राहक उत्कृष्ट बुनकरों तथा दस्तकारों द्वारा निर्मित वस्त्र कहीं भी आसानी से खरीद सकेंगे। श्रीमती गिरि बुधवार को चौमूं हाउस स्थित हाथकर्घा भवन में पांच दिवसीय हैण्डलूम प्रदर्शनी कम सेल के शुभारंभ के अवसर संबोधित कर रही थीं। इससे पहले उन्होंने प्रदर्शनी कम सेल का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
निगम अध्यक्ष ने बताया कि प्रदर्शनी कम सेल में उपलब्ध वस्त्रों पर 50 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा रही है, जिसका लाभ ग्राहकों को शीघ्र लेना चाहिए। हाथकर्घा निर्मित वस्त्रों में बुनकरों की मेहनत झलकती है, यह ऐतिहासिक धरोहर भी है। उन्होंने कहा कि हाथकर्घा से निर्मित वस्त्र ईको- फ्रेंडली होते हैं और इन वस्त्रों का उपयोग वर्तमान परिदृश्य की महती आवश्यकता भी है। श्रीमती गिरि ने बताया कि प्रदर्शनी में नेशनल अवार्डी एवं उत्कृष्ट बुनकरों तथा दस्तकारों द्वारा निर्मित 20 से अधिक किस्मों के वस्त्र यथा डिजाइनर कोटा डोरिया, जरी साडिय़ां, हैण्ड ब्लॉक प्रिन्टेड साडिय़ां, कॉटन ड्रेस मेटेरियल, सांगानेरी/बगरू प्रिन्टेड बैडशीट्स, बाड़मेरी अजरख बैडशीट्स, कलात्मक दोहर, दरिया, फैशनेबल कुर्ते, प्लाजो, शट्र्स आदि बिक्री के लिए रखे गए हैं। प्रदर्शनी 19 जून तक प्रात: 11:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक चौमूं हाउस, सी-स्कीम हैण्डलूम में आमजन के लिए खुली रहेगी।
