नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में पिछले कई दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने एआईसीसी कार्यालय में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मारपीट की है। यही नही सांसदों से अभद्र व्यवहार भी किया गया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के सांसदों कार्यालय में बैठक आयोजित की। इसके बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिला। मुलाकात के बाद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया को बताया कि हमने स्पीकर को विस्तार से बताया कि किस तरह से हम पर अत्याचार और हिंसा हुई है। स्पीकर ने हमारी बात ध्यान से सुनी। हमने दिल्ली पुलिस के उन अधिकारियों के बारे में बात की, जिन्होंने इडी कार्यालय में घुसकर हमारे सांसदों और कार्यकर्ताओं पर पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया।
दर्ज करवाई है शिकायत
इधर दूसरी ओर कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली पुलिस पर बिना उकसावे के पार्टी कार्यालय में घुसने और कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस के खिलाफ तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। उस दौरान अविनाश पांडे, हरीश चौधरी, प्रणव झा और चल्ला वामशी रेड्डी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) से मुलाकात की।
चिदंबरम का हाथ टूटा
वहीं दो दिन पहले प्रदर्शन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पीय चिदंबरम के बाएं हाथ की पसली फ्रैक्चर हो गई थी। जिसके बाद कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिस वजह से चिदंबरम घायल हो गए। कांग्रेस प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि पूरे दिन कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें कई नेता और कार्यकर्ता घायल हुए। वो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
