न्यूयॉर्क. विश्व स्वास्थ्य संगठन एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि इस साल जनवरी में कोरोना वायरस महामारी में गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन पिछले सप्ताह के आंकडों पर गौर करें तो पता चलता है कि कोरोना वायरस ने फिर से उत्पात मचा सकता है। उत्तर कोरिया सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में 8,700 से अधिक मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है। विश्व स्तर पर 535 मिलियन से अधिक कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, कोविड से 63 लाख (6.3 मिलियन) से अधिक मरीजों की मौत हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया कि फिर बढ़ रहे मामले चौकाने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दुनिया को फिर से सतर्क होने की जरूरत है। इस विषय पर एक बार फिर से हमें सोचना होगा कि आखिर क्या वजह रही, जिसके कारण कोरोना महामारी फिर से मौत बनकर लोगों के बीच पहुंचकर कहर बरपा रहा है।
कोरोना के गिरते ग्राफ के बाद से खतरनाक वायरस के प्रति लापरवाह होते जा रहे
यह एक गंभीर समस्या है। दुनिया के कई देश कोरोना के गिरते ग्राफ के बाद से खतरनाक वायरस के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। कोरोना को लेकर कई देश लापरवाही बरतते हुए इससे जुड़ी रणनीतियों को बदल रहे हैं, जिनके कारण कम संख्या में लोगों का परीक्षण हो रहा है। इस कारण कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। किस देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अधिक है विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के छह क्षेत्रों, अमेरिका और पश्चिमी प्रशांत इलाकों में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में 17 से 21 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। अमेरिका, ब्राजील और कनाडा की बात करें तो अमेरिका में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या अधिक थी। ताजे आंकड़ों पर गौर करें तो पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र, चीन, ऑस्ट्रेलिया और जापान में कोरोना से मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है।
लापरवाही बरती तो जा सकती है जान
दुनिया के देशों के स्तर पर गौर करें तो, अमेरिका में सप्ताहिक सबसे अधिक लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके बाद चीन, ब्राजील और रूस का स्थान आता है, जहां कोरोना ने सबसे ज्यादा उत्पात मचाया है। ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी देखी गई। ब्राजील में कोरोना से 989 नई मौतों के साथ 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि रूस में 500 मरीजों के मौत के नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या में 12 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका में साप्ताहिक 2,376 मौतों के साथ 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। चीन में 1,201 मौतों के साथ 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और इटली में 443 मौतों के साथ 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कोरोना के मामले अमेरिका में कोरोना के साप्ताहिक सबसे अधिक 743,723 मामले सामने आए हैं। इसके बाद चीन में 501,146, जर्मनी में 281,706, ब्राजील में 279,862 और ऑस्ट्रेलिया में 194,158 कोरोना के मामले सामने आए हैं। अन्य चार क्षेत्रों में कोरोना के कम मामले दर्ज किए हैं।
