बाड़मेर. नागाणा के नागणेच्या माता मंदिर में पांच साल पुराने 20 लाख रुपए चोरी के मामले में पुलिस ने अंतराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ते हुए प्रकरण का खुलासा किया है। बाड़मेर सहित दो अन्य जिलों की पुलिस ने गिरोह के दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 19 फरवरी 2017 को मंडली थाने में मां नागणेच्या माता ट्रस्ट नागाणा के वरिष्ठ प्रबंधक भीखसिंह ने रिपोर्ट पेश की थी। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी की सुबह मंदिर के पुजारी ने दरवाजा खोला तो दानपात्र का ताला टूटा मिला। सिजमें करीब 20 लाख रुपए थे, जो चोरी हो गए। चोर मंदिर परिसर के पीछे के झरोखे से घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
अनट्रेस मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने मामले के समस्त राठौड वंश कुल की कुलदेवी के मुख्य मंदिर से सम्बधित होने व जन लोक भावना व धार्मिक आस्था से जुड़ा तथा वर्ष 2017 से अनट्रेस रहने को गंभीरता से लेते हुए वारदात को खोलने के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर मंडली थानाधिकारी कमलेश गहलोत व टीम के लगातार प्रयासों के बाद प्रकरण में सिरोही जिले के नकबजनों के हाथ होने का सुराग लगा। पुलिस टीम को मिले सुराग के चलते मंडली थाने की विशेष टीम को सिरोही भेजा गया। टीम ने सिरोही पुलिस की मदद से छैलसिंह व प्रकाश नट को दस्तयाब किया। दोनों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने नागाणा मंदिर में नकबजनी की घटना को अपने सहयोगी नरेश, प्रवीणसिंह व कमलेश के साथ मिलकर अंजाम देना कबूल किया। दोनों को जिला सिरोही से दस्तयाब करते हुए प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। सिराही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरसिंह चम्पावत का विशेष सहयोग रहा।
आला दर्जे के नकबजन व शातिर आरोपी
पुलिस टीम ने प्रकाश (30) उर्फ भायाराम पुत्र टोपाराम उर्फ टोपिया नट निवासी नादिया पुलिस थाना पिंडवाडा सिरोही, हाल निवासी कुम्भारिया पुलिस थाना अंबाजी गुजरात तथा छैलसिंह (30) पुत्र वरदसिंह चौहान निवासी वराडा पुलिस थाना बरलुट, सिरोही को गिरफ्तार किया है। दोनों से प्रकरण में माल बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी आला दर्जे के नकबजन व शातिर बदमाश है। कई वारदातों में गिरफ्तार हो चुके है। जिनमें करीब दर्जन भर से अधिक गिरफ्तारी वारंट में वांटेड है। कई थानों में आरोपियों के खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी है।
ये रहे टीम में शामिल
मंडली थानाधिकारी सहित थाने के हैड कांस्टेबल महेन्द्रसिंह, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कानाराम, भरतलाल, बुलीदानसिंह, घनश्याम तथा अनादरा सिरोही थाने के कांस्टेबल देवेंद्रसिंह व सुमरेपुर थाने के सुरेंद्रसिंह टीम में शामिल रहे।
आरोपी इन मामले में रहे लिप्त
डकैती, हत्या और नकबजनी
-पिछावा तिहरा हत्याकांड सहित डकैती
-सिरोही तवरी में घर में डकैती
-खारडा रोहट पाली में नकबजनी
यहां की चोरी की वारदातें
-मादा सादडी महादेव मंदिर
-पोचेरा तखतगढ़ में माताजी मंदिर
-उंदरा सिरोही में माताजी मंदिर
-ओडा सिरोही में माताजी मंदिर
-करवाडा में रामदेव मंदिर में
-पावटा में महादेव मंदिर में
-विजयवाडा आन्ध्र प्रदेश
-धणी फालना माताजी मंदिर
-फालना में माताजी मंदिर
-धर्मधारी रोहट पाली
