चूरू. चूरू जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में लगतार वृद्धि होती जा रही है। मंगलवार को हुए कोरोना विस्फोट में 43 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसमें सर्वाधिक 18 लोग राजगढ़ क्षेत्र के हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 1502 सैंपलों की जांच की थी। जिसमें 43 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शेष सभी व्यक्ति निगेटिव हैं। इनमें 14 की जांच रिपीट हुई, वहीं 12 रिपोर्ट आना बाकी है। दो रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई हैं। नए संक्रमितों में राजगढ़ के 18, रतनगढ़ के 6, सरदारशहर के 5 और चूरू, सुजानगढ़ व तारानगर के चार-चार लोग पॉजिटिव आए हैं। दो लोग अन्य जिलों के हैं। अब चिंता इस बात की सताने लगी है कि जिे में वैक्सीन डोज नहीं है। ऐसे में टीकाकरण का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो सकता है। इधर राज्य सरकार ने डोज के लिए केन्द्र सरकार को लिखा है लेकिन अभी तक डोज उपलब्ध नहीं हो पाई है। वैक्सीन के नहीं आने से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी भी चिंता में हैं। क्योंकि गुरुवार को जिले में टीकाकरण नहीं हो पाएगा।
निर्धारित दरों पर करेंगे इलाज
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलक्टर सांवरमल वर्मा ने निजी अस्पतालों को बेड आरक्षित करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया ऐसे निजी अस्पताल जिनकी शैया क्षमता 60 से ज्यादा व 100 से कम है, उनके प्रबंधकों को कुल शैया क्षमता के 30 प्रतिशत व आईसीयू में भी 30 प्रतिशत बेड कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित रखने होंगे। 100 व 100 से ज्यादा क्षमता वाले अस्पतालें में कुल क्षमता के 40 प्रतिशत व आईसीयू में भी 40 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखते हुए उपचार करेंगे। निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों का उपचार चिकित्सा विभाग की ओर से निर्धारित दरों व शर्तों पर किया जाएगा।
