नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज यानी सोमवार को एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ की जाएगी। इससे पहले तीन दिन राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर चुकी है। चौथी बार ईडी के सामने पूछताछ के लिए राहुल गांधी पेश होंगे। ईडी नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है। जिस तरह से राहुल गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया उसके बाद कांग्रेस ने इसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन किया था। एक बार फिर राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र राहुल गांधी के खिलाफ बदले की राजनीति कर रहा है।
इससे पहले वानाड के सांसद राहुल गांधी से ईडी ने 13 से 15 जून तक लगातार तीन दिन पूछताछ की थी। राहुल गांधी से ईडी ने शुक्रवार को फिर से पेश होने के लिए कहा था, लेकिन राहुल गांधी ने अपील की थी कि उन्हें शुक्रवार को छूट दी जाए वह एक बार फिर से सोमवार को पूछताछ के लिए आ जाएंगे। इसके बाद ईडी ने राहुल गांधी को फिर से पूछताछ के लिए आने के लिए समन भेजा। राहुल की अपील की ईडी ने स्वीकार कर लिया था। दरअसल राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हैं, ऐसे में 17-20 जून तक के लिए ईडी ने राहुल गांधी को छूट दे दी थी।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को ट्वीट में लिखा कि कल लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शाम को राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेगा। इससे पहले ईडी ने राहुल गांधी से यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में गांधी परिवार के स्वामित्व को लेकर पूछताछ की थी और किस तरह से असोसिएटेड जर्नल्स इससे जुड़ी है। बता दें कि असोसिएटेड जर्नल्स ही नेशनल हेराल्ड अखबार को चलाती है।
