सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में टिंबर ट्रेल रोपवे में केबर कार में सवार 15 लोग फंस गए। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हवा में केबल कार के अंदर पर्यटक फंसे हुए हैं। इन सभी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 11 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया जा चुका है। शेष को भी बचाने का कार्य जारी है। दरअसल, अचानक चलते-चलते केबल कार रास्ते में रुक गई और फिर अटक गई। परवाणू डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि केबल कार सिस्टम में तकनीकी खराबी आने से दो वरिष्ठ नागरिकों और चार महिलाओं सहित 15 लोग कई घंटे से केबल कार ट्रॉली में फंसे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। केबल कार में फंसे लोगों का वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि पर्यटकों के साथ केबल कार ट्रॉली परवाणू टिम्बर ट्रेल पर हवा में फंसी हुई है।
सोलन एसपी ने बताया कि परवाणू टिम्बर ट्रेल (केबल-कार) में तकनीकी खराबी से पर्यटक फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने के लिए एक और केबल कार ट्रॉली तैनात की गई। टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर की तकनीकी टीम और पुलिस टीम मौके पर तैनात है और स्थिति की निगरानी कर रही है। 15 में से 11 लोगों को बचाया वहीं अब परवाणू रेस्क्यू ऑपरेशन पर आपदा प्रबंधन के प्रिंसिपल सेके्रटरी ओंकारचंद शर्मा ने बताया कि केबल कार में एक तकनीकी दिक्कत के चलते यह बंद हो गई थी। जो ट्रोली ऊपर से नीचे आती है उनमें 4 फंसे हुए थे। जिनको बचा लिया है। जो मुख्य ट्रोली है वह मुख्य स्टेशन से करीब 125 मीटर दूर फंसी हुई है। इस ट्रोली में 11 लोग फंसे हुए हैं। जिनमें से 7 को बचा लिया है। कुछ देर में बचे चारों लोगों को बचा लिया जाएगा। इनमें 2 वृद्ध व्यक्ति हैं। रेस्क्यू टीम को भी बुला लिया है।
#WATCH Cable car trolly with tourists stuck mid-air at Parwanoo Timber Trail, rescue operation underway; tourists safe#HimachalPradesh pic.twitter.com/mqcOqgRGjo
— ANI (@ANI) June 20, 2022
हमने एयर फोर्स को भी सतर्क कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सोलन के टीटीआर रिसोर्ट परवाणू में टेक्निकल फाल्ट होने से केबल कार बीते डेढ़ घंट के ज्यादा के वक्त से फंसी हुई है। अब इस हादसे पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए बताया कि सोलन के परवाणू टिंबर ट्रेल में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू अभियान जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मैं स्वयं मौके पर जा रहा हूं। प्रशासन मौके पर है और एनडीआरएफ व प्रशासन की मदद से जल्द सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि झारखंड के देवघर में ऐसा ही हादसा हो चुका है, जहां अप्रैल महीने में पहाड़ी पर रोपवे के अंदर कई श्रद्धालु करीब 2 दिन तक फंसे रहे थे। इस हादसे में 2 लोगों की मौत भी हो गई थी। लोगों को बचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया था।
