नई दिल्ली. सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के ज्वाइंट ड्रग कंट्रोलर को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। सीबीआई ने इसके साथ ही प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर को भी हिरासत में लिया है। डायरेक्टर पर 4 लाख रुपए की ज्वाइंट ड्रग कंट्रोलर को घूस देने का आरोप है। सीबीआई ने बायकॉम बायोलॉजिक्स लिमिटेड कंपनी के असोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और 3 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। कंपनी के संस्थापक किरन मजूमदार शॉ ने दावा किया है कि घूस की रकम एक इंसुलिन इंजेक्शन को मंजूरी देने के लिए दी थी। मजूमदार के आरोपों को बायोकॉम ने खारिज किया है। सीबीआई ने ज्वाइंट ड्रग कंट्रोलर के पद पर तैनात ई ईश्वर रेड्डी को गिरफ्तार किया है। वह नई दिल्ली स्थित सीडीएससी के मुख्यालय में तैनात थे। इसके अलावा दिनेश दुआ जो डायरेक्टर ऑफ सिनर्जी नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं, उन्हें भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है।
