जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि पुलवामा में एक आतंकी ढेर हो गया। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि सोपोर के तुलीबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को देख आतंकियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। सोपोर मुठभेड़ के अलावा, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तुज्जन इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। इन दोनों जगहों पर मुठभेड़ अभी भी जारी है।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कश्मीर में मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया है। अधिकतर ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 24 घंटे से भी कम समय में कुपवाड़ा, कुलगाम और पुलवामा जिलों में तीन सुरक्षा अभियानों में दो पाकिस्तानी सहित सात आतंकवादी मारे गए।
