जयपुर. राजस्थान में मंगलवार का दिन भी कोरोना के नाम रहा। प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ 5,528 नए पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। अप्रैल में लगातार तीसरा दिन है, जहां संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार गई। 28 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। इन केसों में जयपुर सहित कई शहरों में जोरदार बढोतरी देखने को मिल रही है। 33 में से 15 जिलों में 100 से ऊपर कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जो कि चिंता का विषय बन गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ 989 केस मिले हैं। जयपुर में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को शहर के धर्म गुरुओं की बैठक बुलाकर उनसे 30 अप्रैल तक धार्मिक स्थलों को बंद करने का आग्रह किया, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। अधिकतर धर्मगुरु धार्मिक स्थलों को बंद करने के पक्ष में नजर नहीं आए। कुछ प्रशासन के सहयोग करने की बात कहते रहे तो कुछ धर्मगुरुओं ने एक सिस्टम बनाकर धर्मिक स्थलों को खुले रखने की बात कही।
15 जिलों में मिले 100 में ज्यादा मरीज
राजस्थान में आज जिलेवार कोरोना के मामलों को देखें तो कोटा 616, अजमेर 239, जोधपुर में 770, उदयपुर 729, पाली 206 और डूंगरपुर में 201 नए मरीज मिले हैं। इनके अलावा अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, सिरोही और टोंक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 100 के पार गई है।
अप्रेल में 161 लोगों की मौत
राजस्थान में अप्रेल माह कोरोना के नजरिए से बेहद घातक साबित हो रहा है। आज पूरे राज्य में इस बीमारी से 28 लोगों की मौत हो गई। अप्रेल माह में अब तक की बात करें तो कुल 161 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। दूसरी तरफ एक्टिस केस भी इस बार बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। राजस्थान में एक्टिव केस 40,690 पर पहुंच गए।
राज्य में कोरोना पर एक नजर
राजस्थान में आज कोरोना के 59,209 सैंपल लिए, जिसमें से हर 11वां सैंपल पॉजिटिव आया। राज्य में अब तक कुल 3 लाख 75 हजार 92 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2979 लोगों की मौत हो गई। इस बीमारी से अब तक कुल 3 लाख 31 हजार 423 मरीज ठीक हो चुके हैं।
