जयपुर. मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जयपुर में 9 जुलाई, 2022 को प्रस्तावित उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। श्रीमती शर्मा बुधवार को शासन सचिवालय में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक की तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों, अतिथियों एवं अधिकारियों के लिए आवास, आवागमन, सुरक्षा, चिकित्सा एवं आईटी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी नहीं रहे। बैठक के आयोजन का समय नजदीक ही है, इसे देखते हुए तैयारियों को जल्द अंतिम रूप दिया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, चिकित्सा विभाग, जनसम्पर्क विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण सहित तैयारियों से जुड़े अन्य विभाग एवं एजेंसियां पूर्ण समन्वय के साथ बैठक के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। शासन सचिव आयोजना भवानी सिंह देथा ने प्रस्तुतीकरण देते हुए बैठक की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक हेमन्त गेरा, सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव जितेन्द्र उपाध्याय, शासन सचिव वित्त व्यय नरेश ठकराल, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त रवि जैन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के आयुक्त संदेश नायक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक ओपी बैरवा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुधीर भण्डारी, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
