जयपुर. एसएमई सतर्कता जयपुर श्री केसी गोयल के निर्देशन में जयपुर, अलवर और दौसा में अवैध खनिज परिवहन करते सात वाहन जब्त कर संबंधित पुलिस थानों को सुपुर्द किया गया है। गौरतलब है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल द्वारा अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ सख्त हिदायत देने के साथ ही रात्रि कालीन चैकिंग व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हुए हैं। एसीएस द्वारा अवैध खनन गतिविधियों पर कार्यवाही की नियमित समीक्षा भी की जा रही है।
गोयल ने बताया कि टीम विजिलेंस जयपुर द्वारा रात्रिकालीन गश्त के दौरान मेसेनरी स्टोन ग्रिट का अवैध परिवहन करते दो ट्रोले और एक डंपर जब्त कर सरुंड थाने में सुपुर्द किया गया है। इसी तरह से बजरी का अवैध परिवहन करते एक डंपर को जब्त कर प्रागपुरा थाने में सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि मारबल खण्डा का अवैध परिवहन करते तीन डंपर जब्त कर सेंथल थाने में सुपुर्द किये गये है। एसएमई विजिलेंस जयपुर केसी गोयल के निर्देशन में सज्जन सिंह और महेन्द्र सिंह खनिज कार्यादशक व बार्डर होमगार्ड की टीम के द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
