चूरू. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को अग्रसेन कॉलोनी में एक टैंकर और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. इस दौरान अग्रसेन कॉलोनी के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित कॉलोनी के लोगों ने बताया कि भारी वाहनों के प्रवेश के कारण आए दिन इस जगह पर दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. किस को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत भी कराया जा चुका है. इस दुर्घटना में ओम कॉलोनी निवासी अमन घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जयपुर भर्ती कराया गया जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जाम लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और कॉलोनी के लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने. लोगों ने मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की. घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया.
चैनल सब स्क्राइब करना ना भूलें…
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=U0OZD8vGYi4]

Author: indianews24
Post Views: 179