हिण्डोली. सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने हिण्डोली के पंचायत समिति सभागार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त अधिकांश परिवेदनाओं का मौके पर ही समाधान कर आमजन को राहत दी। करीब सवा चार घंटे चली जन सुनवाई में राज्यमंत्री ने अपनी परिवेदनाएं लेकर लोगों की समस्याओं को बारी-बारी से बुलाकर सुना और समाधान कर राहत दी। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का तय समय में ही समाधान कर राहत देना हमारा ध्येय होना चाहिए। चांदना ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त अधिकतर मामलों का मौके पर ही समाधान कर राहत पहुंचाय है। साथ ही शेष प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्रवाई कर निस्तारण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में जिन स्कूलों का बोर्ड परिणाम 50 प्रतिशत से कम है, वहां के स्टाफ को बाहर भेजा जाएगा। साथ ही 80 प्रतिशत से ज्यादा परिणाम देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा और स्कूलों में 10 से 20 लाख रूपए विद्यालय की सुविधा के अनुसार राशि उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि बच्चों को और अधिक सुविधाएं मिल पाए। जनसुनवाई में हिण्डोली उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलाने, आर्थिक सहायता, सीमा ज्ञान, रास्ते संबंधी, पेयजल तथा बिजली आदि समस्याएं रखी, जिनका राज्य मंत्री ने मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने मृतक आश्रित को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा की 5 लाख रूपए राशि का चौक भी प्रदान किया।
टीम हिण्डोली की प्रशंसा, दिए 8 नम्बर
जन सुनवाई के दौरान जनसंपर्क राज्यमंत्री ने हिण्डोली प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिण्डोली की टीम ने निरंतर समस्याओं का समाधान कर बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने क्षेत्र में विद्युत निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी सराहा। जन सुनाई के दौरान जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, उपजिला प्रमुख श्री बंशीलाल मीणा, प्रधान कृष्णा माहेश्वरी, सहित अधिकारी मौजूद रहे।
पंचायत समिति सभागार भवन का लोकार्पण-
सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने हिण्डोली में नवनिर्मित पंचायत समिति सभागार भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री चांदना ने कहा कि नवनिर्मित सभागार का लाभ क्षेत्र के गरीब व पिछड़े हुए लोगों को मिलेगा। यहां होने वाली जन सुनवाई में अपनी समस्या रख सकेंगे। लंबे समय से पंचायत समिति मुख्यालय पर भवन की आवश्यकता के मद्देनजर इसका निर्माण करवाया गया है।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
