जयपुर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम कैरवाजाट में ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन से किसानों को सहकारी समिति से ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी एवं खाद्य बीज की सुविधा भी ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां देश की र्आथिक प्रगति व लोकतांत्रिक योजना की आवश्यकताओं की र्पूति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने बताया कि एक सहकारी समिति गरीब किसानों की र्आथिक गतिविधियों के लिए समर्थन और स्थायित्व प्रदान करती है। ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन से जरूरतमंद ग्रामीणों को ऋण मुक्त ब्याज की सुविधा मिलने से कृषि उपक्रमों को बढावा देने में र्आथिक सहायता सुगमता से उपलब्ध हो सकेगी। कॉपरेटिव सोसायटी की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मंत्री जूली का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने की जनसुनवाई
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में जिले भर से आए लोगों ने अपनी समस्याओं मंत्री जूली को अवगत कराया। जनसुनवाई में अधिकांश परिवेदनाएं बिजली, पानी, स्थानान्तरण एवं विकास आदि समस्याओं की आई। इस पर मंत्री जूली ने सम्बन्धित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
