चूरू. जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र में सोमवार को हुए कार्यक्रम में इंडियन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर युवा पत्रकार अमित तिवारी का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि बदलते समय के साथ निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में अनेक बदलाव सामने आ रहे हैं। ऐसे में बेहतरीन और प्रभावी पत्राकारिता के लिए जरूरी है कि पत्रकार अपने आप को हर ढंग से अपडेट रखें। उन्होंने कहा कि तकनीक अपनी जगह है और उसका अपना महत्त्व है लेकिन हम कंटेंट को कभी भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। उन्होंने अपने स्तर पर सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में मीडिया की भूमिका अहम है। सभी साथी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति लाभान्वित तक पहुंचाने के लिए काम करें।
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र शर्मा ने पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया और कहा कि संगठन की सार्थकता के लिए जरूरी है कि हम सभी मिलकर प्रयास करें और निरंतर बेहतरी के लिए काम करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि तिवारी के नेतृत्व में संगठन उल्लेखनीय कार्य करेगा। अभिनंदन से अभिभूत पत्रकार अमित तिवारी ने कहा कि वे सभी को साथ लेकर चलते हुए सब के सहयोग से कुछ बेहतर करने का सदैव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के समस्याओं के समाधान के लिए वे हरंसभव प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी से इस दौरान सहयोग की अपेक्षा जताई।
विशिष्ट अतिथि किशन उपाध्याय एवं योगेंद्र वर्मा ने भी विचार व्यक्त करते हुए तिवारी की नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई। संचालन कुंजबिहारी बिरमीवाला ने किया। इससे पूर्व सभी पत्रकारों ने साफा, शाॅल, श्रीफल भेंटकर व माल्यार्पण कर तिवारी का अभिनंदन किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार पवन शर्मा, मनीष मिश्रा, शैलजा, विजय चौहान, मनोज शर्मा, नरेश भाटी, विजय सारस्वत, राजेन्द्र शेखावत, कौशल शर्मा, अजय स्वामी, नरेश पारीक, बजरंग सैनी, महेन्द्र सोनी, ललित चौहान, नरेंद्र दीक्षित, जनसंपर्ककर्मी जसवंत मेड़तिया, रामचंद्र गोयल, संजय गोयल आदि ने तिवारी का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी पुरस्कार की घोषणा पर किशन उपाध्याय का भी अभिनंदन किया गया।
