जयपुर. उदयपुर में युवक की निर्मम हत्या की घटना की जाँच के लिए एडीजी एसओजी अशोक राठौर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया हैं । इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। विशेष अनुसंधान दल अति. महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी., राजस्थान के पर्यवेक्षण में कार्य करेगा। श्री प्रफुल कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, एटीएस, गौरव यादव, पुलिस अधीक्षक, एस.ओ.जी., गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अति. पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी. अपराध शाखा, उदयपुर एवं अनंत कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक, ए.टी.एस., उदयपुर (अनुसंधान अधिकारी)एसआईटी के सदस्य होंगे। एसआईटी घटना के सभी पहुलुओं की बारीकी से जाँच कर रिपोर्ट शीघ्र राज्य सरकार को देगी। इधर घटना के दिन उदयपुर में तनावपूर्ण माहौल रहा। आक्रोशित लोगों ने कई स्थानों पर तोडफ़ोड़ की। बाइक के आग लगा दी। मामले ने तब तूल पकड़ा जब बहशी दरिंदों ने उदयपुर के एक टेलर की गर्दन ही काट दी। यही नहीं आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। इधर इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोग मेरी बात नहीं मानते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसके लिए अपील करनी चाहिए। इधर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जिन लोगों ने दर्जी की हत्या की है। वे किसी आतंकी संगठन से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए। तनाव की स्थिति को देखते हुए उदयपुर संभाग, जयपुर संभाग, बीकानेर संभाग सहित अनेक क्षेत्रों में आगामी आदेश तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इधर प्रदेश के अनेक स्थानों पर इस घटना को लेकर लोगों में रोष है। हर जगह से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
