जयपुर. महिला अधिकारिता विभाग एवं फाउंडेशन टू एजुकेट गल्र्स ग्लोबली के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बिरला ऑडिटोरियम सभागार में स्पंदन 2022 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जयपुर दौसा और सिरोही के राजकीय विद्यालयों के लगभग 800 छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्र भक्ति, लड़कियों की शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुतियां दी।

बचपन से ही बच्चों में योग के भाव को विकसित करने के लिए विभिन्न छात्र -छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के योगासनों का प्रदर्शन भी किया और सभी को योग करना चाहिए, यह संदेश दिया। इस 40 दिन चले स्पंदन कार्यक्रम में बालिकाओं को निर्भया स्कवॉड द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया था। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम से निर्भया स्कवॉड एवं बालिकाओं द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से सिखाये गए आत्मरक्षा प्रशिक्षण के गुरों का प्रदर्शन भी किया गया।

मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव दिनेश यादव ने स्पंदन 2022 में बच्चों को सिखाए गए विभिन्न सृजनात्मक कौशलों एवं भाषा शिक्षण की तारीफ की और कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लड़कियों के सर्वागीण विकास के लिए ऐसे बड़े मंच लगातार तैयार होने चाहिए एवं उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की।

राज्य परियोजना समन्वयक मोहनलाल यादव ने भी कोविड-19 के बाद बच्चों की शिक्षा के लिए उठाए गए कदम को बहुत सराहा।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के राज्य समन्वयक जगदीश प्रसाद ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए किए जा रहे प्रयासों का विवरण दिया।

इस अवसर पर सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समित शर्मा ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री राजन विशाल,अतिरिक्त जिला कलक्टर अबू बकर एवं विभिन्न अधिकारियों द्वारा भागीदारी की गई।गणेश वंदना स्वागत गीत एसिड अटैक पर आधारित नाटक इस प्रकार की लगभग 40 प्रकार की प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा इस मंच के माध्यम से प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के शिक्षा से जुड़े नाटकों का मंचन किया गया बच्चों से जुड़े विभिन्न प्रकार के गौतों पर बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। कुल मिलाकर पूरा कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा।
