जयपुर. जिला कलक्टर राजन विशाल ने कहा कि अधिकारी किसानों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनके विभिन्न प्रकार के क्लेम, सब्सिडी एवं अन्य प्रकार के प्रकरणों का समय पर और जल्द से जल्द निपटारा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस तरह कार्यप्रणाली विकसित करें जिससे क्षेत्र में पैदावार की स्थिति सहित किसानों को दी जाने वाली क्लेम राशि का सही ढ़ंग से मालूम हो सकें। जिला कलक्टर ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को किसान हित में विभिन्न कार्यक्रमो एवं गतिविधियो का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु रिलायंस जनरल इन्सोरेन्श कम्पनी लिमिटेड का चयन हुआ जिसके टोल फ्री नम्बर 18001024088 है। इसके सभी प्रतिनिधि हर हालत में ब्लॉक स्तर पर उपस्थित रहें। जिला कलक्टर ने बताया कि योजना के तहत जिले में खरीब-2022 के अन्तर्गत बाजरा उड़द, चंवला, मूंगफली, ग्वार, ज्वार, मूंग एवं तिल की फसलों को अधिसूचित किया गया है। बैठक में कृषि विभाग द्वारा जिले में वर्ष 2022-23 के लिये संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिले में क्रियान्वयन से सम्बन्धित पावर पॉइंट द्वारा प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) बीरबल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
