जयपुर. नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी ने बुधवार को मुख्यालय पर करदाता का सम्मान कर साधुवाद दिया। इससे पूर्व भी श्री सोनी ने मुख्यालय पर समय से यूडी टैक्स जमा कराने वाले करदाताओं का सम्मान कर समय-समय पर उत्साहवर्धन किया। सोनी ने जगतपुरा जोन के व्यवसायी को समय पर यूडी टैक्स जमा कराने पर सम्मानित किया। जगतपुरा जोन निवासी व्यवसायी ने आयुक्त श्री सोनी को 41 लाख का चैक सौपा। इससे पूर्व भी व्यवसायी द्वारा 92 लाख का यूडी टैक्स जमा करवाया गया था। श्री सोनी ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम ग्रेटर द्वारा समय पर यूडी टैक्स जमा करवाने वाले करदाताओं का सामूहिक सम्मान समारोह आयोजित करवायेगा जिससे अन्य प्रोपर्टीधारक समय पर यूडी टैक्स जमा करवाने के लिये प्रेरित होगे। आयुक्त ने शहरवासियों से अपील करते हुये कहा कि शहर के विकास को गति देने के लिये यूडी टैक्स जमा करवाना आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे तथा समय पर यूडी टैक्स जमा करवाये जिससे निगम के संसाधनों में वृद्धि होगी तथा शहर के विकास कार्य गति पकड़ेगे।
