हनुमानगढ़. गांव लखूवाली के पास इंदिरा गांधी नहर में नहाने के लिए उतरे दो जने पानी में डूब गए। दोनों ही पानी के तेज बहाव में बह गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हनुमानगढ़ से पहुंची नागरिक आपदा प्रबंधन की टीम में शामिल गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने नहर में गिरे दोनों जनों की तलाश शुरू की। जानकारी के अनुसार रोशन (18) और नजीर खां (16) पुत्र नियाज मोहम्मद निवासी वार्ड 6, लखूवाली गुरुवार करीब बारह बजे नहाने लखूवाली हैड के पास इंदिरा गांधी नहर में उतर गए। पानी का तेज बहाव होने से दोनों पानी में बह गए। किसी व्यक्ति ने दो जनों के नहर में डूबने की सूचना लखूवाली पुलिस चौकी को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच नागरिक आपदा प्रबंधन की टीम से संपर्क किया। नागरिक आपदा प्रबंधन के गोताखोरों ने नहर में उतरकर दोनों लड़कों की तलाश शुरू की। शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया। मौके पर दोनों लड़कों के परिजनों के अलावा ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित थी। नागरिक आपदा प्रबंधन के राहुल मिश्रा, जुगल किशोर, बलकार सिंह, संदीप, शहजाद खां, किस्मत अली, और असलम नहर में डूबे दोनों लड़कों की तलाश में जुटे हुए थे।
