नई दिल्ली. कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं और तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमा के मामलों ने फिर से चिंतित कर दिया है। बढ़ते कोरोना के आंकड़े देखते हुए कई राज्यों में मास्क को अनिवार्य किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों को कोरोना को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है। इन सबके बीच मणिपुर में 24 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। मणिपुर सरकार ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। विद्यालयी शिक्षा आयुक्त एच. ज्ञान प्रकाश ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर 15 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। आदेशानुसार सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, अन्य बोर्डों से संबद्ध निजी स्कूलों को जनहित में 24 जुलाई तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। गर्मियों की छुट्टियों के बाद कई स्कूल 16 जुलाई से खुलने वाले थे। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पहले कहा था कि सरकार 12 साल से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा पर चर्चा करेगी, क्योंकि मणिपुर में अभी इस आयुवर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध नहीं हैं।
With the increasing number of Covid-19 positive cases in the state in the past few days, the Government of Manipur have directed all schools of the state to remain closed till the 24th of this month. pic.twitter.com/GzniHZw5qf
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) July 12, 2022
मणिपुर राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला ऐसे समय में आया है, जब गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली थीं। स्कूलों की तरफ से शेयर किए निर्देशों के अनुसार, छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी 16 जुलाई 2022 को खत्म होनी थी, लेकिन इसे अब 24 जुलाई 2022 तक बढ़ा दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने पहले ही 20 जून से 15 जुलाई 2022 तक गर्मी की छुट्टी बढ़ाई थी. हालांकि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए फिर ये फैसला लिया गया है।