मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी ने बड़ा खासा किय गया है। उसके अनुसार सुशांत को ड्रग्स की आदत उनकी गलफ्रेंंड रिया चक्रवर्ती ने ही लगाई थी। इस बारे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स केस में रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ चार्ज ड्राफ्ट किए हैं। जिसमें रिया और 34 अन्य आरोपियों पर हाई सोसायटी और बॉलीवुड के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का चार्ज लगाया है। एनसीबी ने रिया पर आरोप लगाया है कि उसने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदा और उसके लिए भुगतान किया। मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ कुल 38 आरोप लगाए गए हैं। एनसीबी ने अपने चार्ज ड्राफ्ट में दावा किया है कि रिया ने सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत और दूसरे लोगों से कई बार गांजा लिया है।गांजे की डिलीवरी लेने के बाद रिया ने इसे दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को सौंपा।
गांजे के लिए रिया ने किया पेमेंट
रिया ने मार्च 2020 से सितंबर 2020 के दौरान गांजे की इन डिलीवरी की पेमेंट भी की है। ड्राफ्ट के मुताबिक, रिया ने एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धाराओं के तहत अपराध किया है।
http://ये भी पढ़ें: एनसीबी ने किया दावा- रिया चक्रवर्ती गांजा लेकर कई बार सुशांत सिंह राजपूत को दिया
रिया को हो सकती है 10 साल की जेल
एनसीबी की ओर से जो खुलासा किया गया है और दावे पेश किये हैं, वो अगर सही पाए जाते हैं तो रिया को 10 साल की जेल की सजा हो सकती है।
2020 में घर में मृत मिले थे सुशांत
गौरतलब है कि कोविड काल में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत मिले थे7 सुशांत के आकस्मिक निधन ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। सुशांत की फैमिली ने सुशांत सिंह की मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को ठहराया था। सुशांत केस की कई जांच एजेंसियों ने तहकीकात है, लेकिन मौत की वजह आज तक सामने नहीं आ पाई है। ऐसे में एनसीबी का ये दावा कितना सही साबित होगा, ये आगे देखना होगा।